गुरु रविदास सभा की ओर से 16 फरवरी 20 22 को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 645 में जयंती बड़ी धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ शंकर गार्डन लाइनपार क्षेत्र मंदिर के प्रांगण में मनाई गई जिसकी अध्यक्षता श्री इंदर सिंह मेहरा जी ने मुख्य अतिथि एसडीएम भूपेंद्र सिंह जीके व्यस्त कार्यक्रम होने की वजह से नहीं आने के कारण हमारे वरिष्ठ सदस्य गण श्री दरियाव सिंह जी को मुख्य अतिथि बनाया गया विशिष्ट अतिथि मान्यवर श्री गोपाल कटारिया जी बीएसएनल एवं विजयपाल डीजीएम उपस्थित रहे और इन्होंने अतिथि गण एवं सदस्य गणों को अपनी तरफ से प्रियम बल देकर व्यक्तियों को सम्मानित किया और इस अवसर पर श्री गोपाल कटारिया जी विजय पाल जी धर्म सिंह जी रामकिशन अलावा जी समाजसेवी कर्मवीर शर्मा जी इन सब ने 11,000 सभा को डोनेट कीये गुरु रविदास सभा उनका आभार प्रकट करती है और इनके साथ ही गुरु रविदास सभा के सदस्य गण माननीय प्रीति रंगा वाइफ ऑफ माननीय आनंद सिंहतोवडीया जीने गरीब बच्चों के पुस्तकालय में 2 टन का एसी गुरु रविदास मंदिर में डोनेट किया और इससे पहले श्री राम निवास बैंक वाले जीने बाथरूम मैं ₹16000 की टाइलें लगवाई और इनके साथ श्री फतेह सिंह जी सहरावत ने अपने पिता प्रथम प्रधान गुरु रविदास सभा के श्री राम सहरावत की याद में गुरु रविदास सभा के पुस्तकालय में साडे 8000 का वाटर डिस्पेंसर डोनेट किया और इसके साथ ही सहोता परिवार ने माननीय श्रीमतीशंकरी देवी सहोता की याद में 36 कुर्सियां एक पंखा 1100 की पुस्तकें की पुस्तकालय में डोनेट की इसके साथ ही इंदर सिंह जी यह पंखा डोनेट किया पुस्तकालय और श्री रोहताश भाटिया जी 12 किताबें और उसके बाद 2300 की पुस्तकें और समारोह के आयोजन के उपलक्ष में कई हजार की किताबें पुस्तकालय में डोनेट की एवं माननीय आनंद सिंह तोवडीया जीने भी 50 कुर्सियां गुरु रविदास मंदिर में और 50 कुर्सियां अंबेडकर सभा में दान में दी एवं उमेश सिंह जी ने 7500 भंडारे के लिए ग्यासृ राम जीने भी 11,000 का भंडारे में सम्मान दिया इसके साथ ही बराई फाटक के कृष्ण कुमार सोहोते जी ने एक रिफाइंड का टिन दीया भंडारे में माननीय रमेश तवर जी ने एक बड़ा वाटर कूलर मंदिर के आंगन के लिए आम लोगों के लिए वाटर कूलर डोनेट किया एवं इनके साथ श्री जयपाल भाटिया जी ने 64 सो रुपए भंडारे के लिए दिए और इस समारोह में हमारे अंबेडकर सभा के सम्मानित सदस्य पूर्व प्रधान राम भगत चहल जी करतार सिंह जी एवं गुरु रविदास सभा के चुनाव समिति कतार सिंह आलडीया कैप्टन कवल सिंह अहलावत नरेंद्रसिंह सहरावत एवं कार्यकारिणी सदस्य उपप्रधान सिंह जयपाल रोझा कोषाध्यक्ष रिजक राम माघोक जसवीर सिंह जी वेद प्रकाश मदान जी श्रीमती लक्ष्मी देवी जी सचिव श्री गोविंद सिंह लगयान जी एवं महेंद्र सिंह सताना जी उमेद सिंह डीपी राजेश सिले जी संजय सताना जी लक्ष्मी नारायण जी राजेंद्र सिंह जी डॉ अशोक कुमार जी श्री अभय राम जी और सम्मानित सदस्य श्री सतीश मेहरा जी फूल सिंह जी मनोज एडवोकेट श्री जयदेव रगा जी लाल सिंह जी एवं सम्मानित सदस्य गण और क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे उन सबका गुरु रविदास सभा हार्दिक धन्यवाद करती है दानी सज्जनों का भी दिल से आभार प्रकट करती है और कामना करती है उन दानी सज्जनों के दिन दूनी रात चौगुनी गुरु गुरु रविदास महाराज की आशीर्वाद से तरक्की करें तहे दिल से जिन जिन व्यक्तियों ने जयंती मनाने में सहयोग दिया है उन सब व्यक्तियों को नमन करते हुए गुरु रविदास सभा उन सब का आभार प्रकट करती है। भारत भूषण सहोता महासचिव गुरु रविदास सभा शंकर गार्डन गली नंबर 1 लाइनपार क्षेत्र बहादुरगढ़
Leave a Reply